Motivational story
Life, story, motivation, inspiration
Story of the day.....
जिंदगी को आगे बढ़ाने का मूलमंत्र....!
Motivational story
एक कालेज का छात्र था जिसका नाम था रवि। हमेशा वह बहुत चुपचाप सा रहता था। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था इसलिए उसका कोई दोस्त भी नहीं था। वह हमेशा कुछ परेशान सा रहता था। पर लोग उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
एक दिन वह क्लास में पढ़ रहा था। उसे गुमसुम बैठे देख कर अध्यापक महोदय उसके पास आये और क्लास के बाद मिलने को कहा।
क्लास खत्म होते ही रवि अध्यापक महोदय के कमरे में पहुंचा।
रवि मैं देखता हूँ कि तुम अक्सर बड़े गुमसुम और शांत बैठे रहते हो, ना किसी से बात करते हो और ना ही किसी चीज में रूचि दिखाते हो, इसलिए इसका सीधा असर तुम्हारी पढ़ाई में भी साफ नजर आ रहा है! इसका क्या कारण है ?” अध्यापक महोदय ने पूछा।
रवि बोला, मेरा भूतकाल का जीवन बहुत ही खराब रहा है, मेरी जिन्दगी में कुछ बड़ी ही दुखदायी घटनाएं हुई हैं, मैं उन्ही के बारे में सोच कर परेशान रहता हूँ, और किसी चीज में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता हूँ।
अध्यापक महोदय ने ध्यान से रवि की बातें सुनी और मन ही मन उसे फिर से सही रास्ते पर लाने का विचार करके रविवार को घर पे बुलाया।
रवि निश्चित समय पर अध्यापक महोदय के घर पहुँच गया।
रवि क्या तुम नीम्बू शरबत पीना पसंद करोगे? अध्यापक ने पुछा।
जी। रवि ने झिझकते हुए कहा।
अध्यापक महोदय ने नीम्बू शरबत बनाते वक्त जानबूझ कर नमक अधिक डाल दिया और चीनी की मात्रा कम ही रखी।
शरबत का एक घूँट पीते ही रवि ने अजीब सा मुंह बना लिया।
अध्यापक महोदय ने पुछा, क्या हुआ, तुम्हे ये पसंद नहीं आया क्या?
जी, वो इसमे नमक थोड़ा अधिक पड़ गया है…. रवि अपनी बात कह ही रहा था की अध्यापक महोदय ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा, ओफ़-ओ, कोई बात नहीं मैं इसे फेंक देता हूँ, अब ये किसी काम का नहीं रहा।
ऐसा कह कर अध्यापक महोदय गिलास उठा ही रहे थे कि रवि ने उन्हें रोकते हुए कहा, नमक थोड़ा सा अधिक हो गया है तो क्या, हम इसमें थोड़ी और चीनी मिला दें तो ये बिलकुल ठीक हो जाएगा।
बिलकुल ठीक रवि यही तो मैं तुमसे सुनना चाहता था। अब इस स्थिति की तुम अपनी जिन्दगी से तुलना करो, शरबत में नमक का ज्यादा होना जिन्दगी में हमारे साथ हुए बुरे अनुभव की तरह है। और अब इस बात को समझो, शरबत का स्वाद ठीक करने के लिए हम उसमे में से नमक नहीं निकाल सकते, इसी तरह हम अपने साथ हो चुकी दुखद घटनाओं को भी अपने जीवन से अलग नहीं कर सकते, पर जिस तरह हम चीनी डाल कर शरबत का स्वाद ठीक कर सकते हैं उसी तरह पुरानी कड़वाहट और दुखों को मिटाने के लिए जिन्दगी में भी अच्छे अनुभवों की मिठास घोलनी पड़ती है।_____________________________________________
English translation......
Life, story, motivation, inspiration
Story of the day .....
The key to taking life forward ....!
There was a college student named Ravi. He was always very silent. He did not talk to anyone much, so he had no friend. He was always a bit nervous. But people did not pay much attention to it.
One day he was studying in class. Seeing him sitting silently, the teacher came to him and asked him to meet after class.
Ravi reached the teacher's room as soon as the class was over.
Ravi I see that you are often sitting very quiet and quiet, neither do you talk to anyone nor show interest in anything, so its direct effect is clearly visible in your studies too! What is the reason for this ?" The teacher asked.
Ravi said, my past life has been very bad, there have been some very sad events in my life, I keep thinking about them, and I am not able to concentrate on anything.
The teacher carefully listened to Ravi and in his mind thought of bringing him back to the right path and called him home on Sunday.
Ravi reached the teacher's house on time.
Ravi would you like to drink lemon juice? The teacher asked.
Yes. Ravi said hesitatingly.
The teacher deliberately added more salt while preparing the lemon syrup and kept the quantity of sugar low.
Ravi made a strange mouth as soon as he drank a sip of syrup.
The teacher asked, "What happened, didn't you like it?"
Yes, that salt is a bit excessive in this…. Ravi was saying his words that the teacher stopped him in the middle and said, "Oh, oh no problem, I throw it away, now it is of no use."
After saying this, the teacher was lifting the glass that Ravi stopped him and said, "If the salt has increased a little bit, what if we add a little more sugar to it, it will be perfectly fine."
Exactly Ravi, that's what I wanted to hear from you. Now compare this situation with your life, having too much salt in the syrup is like a bad experience with us in life. And now understand this, to cure the taste of sherbet, we cannot remove salt from it, similarly we cannot separate the tragic events that have happened with us from our lives, but the way we put sugar in the sherbet In the same way, the sweetness of good experiences has to be dissolved in life to erase old bitterness and sorrows.
Comments
Post a Comment