हमारे जीवन में मोटीवेशन का महत्व_______Translation in english_______Importance of Motivation in our life

 जिंदगी में सफलता तभी मिलेगी जब आप मनोबल(motivation)

को बनाए रखेंगे।

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि मोटिवेशन होता क्या है और यह कैसे काम करता है और हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण क्यों है जो लोग जीवन में कामयाब होना चाहते हैं सक्सेस होना चाहते हैं अपना एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं  उन्हें मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है जो वह बनना चाहते हैं जो लोग दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाती है उनमें कहीं ना कहीं मोटिवेशन की कमी होती है मोटिवेशन लोगों में नई उर्जा जोश चाहत एक नई उमंग पैदा करता है जो जीवन में आगे बढ़ने की इच्छा को दुगनी तेजी से बढ़ाता है मोटिवेशन का मतलब प्रेरणा है मोटिवेशन से इंसान के काम करने की इच्छा और तेजी से बढ़ जाती है उसमें एक नया जोश पैदा करती है मोटिवेशन ! मोटिवेशन की आवश्यकता हर उस व्यक्ति को है जो लाइफ में कामयाब होना चाहता है सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं और एक बड़े स्तर पर अपना नाम चाहते हैं उन्हें मोटिवेशन की बहुत आवश्यकता पड़ती है क्योंकि मोटिवेशन ही है जिसके जरिए लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और मोटिवेशन के जरिए ही वह अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं बिना मोटिवेशन के कोई भी इंसान सक्सेस नहीं हो सकता क्योंकि एक मोटिवेशन है जो हमारे अंदर काम करने की इच्छा को दुगनी तेजी से बढ़ाता है और सफलता किसे नहीं चाहिए हर इंसान जीवन में कामयाब होना चाहता है एक सक्सेसफुल इंसान बनना चाहता है क्योंकि सफल इंसान की दुनिया याद करती है समाज में उसकी बहुत इज्जत होती है और हर कोई उसके जैसा बनना चाहता है उससे रिश्ता कायम करना चाहता है उससे खुश होकर बोलता है जो लोग हार मान चुके होते हैं जीवन में थक कर बैठ चुके होते हैं उनमें काम की लगन मोटिवेशन के जरिए ही बढ़ती है हमारे दिमाग में जितने भी doubts  होते हैं वह सब मोटिवेशन से ही खत्म होते हैं और  फिर हम बिल्कुल positive thinking से काम करते हैं motivation हमें inspire करती है जिसके द्वारा हम अपनी लाइफ में फिर से active हो जाते हैं हम अपने जीवन में जो भी करते हैं उसमें मोटिवेशन की आवश्यकता होती है यह एक ऐसा शक्तिशाली हथियार है जो आपकी लाइफ को बदल सकता है और बदलता भी यही है अब देखो जो लोग बड़े मुकाम के लिए काम करते हैं वह समय-समय पर अपने आप को मोटिवेट करते रहते हैं बहुत से यह कहते हैं कि यह मैं कर सकता हूं और मैं यह करके रहूंगा मुझे एक दिन उस मुकाम पर पहुंचना है  और मैं  पहुंचकर  ही रहूंगा दोस्तों इसे ही मोटिवेशन कहते हैं मोटिवेशन प्रेरक की आंतरिक शक्ति है जो उसके अंदर बैठे डर को खत्म कर देती है मोटिवेशन से हम अपने जीवन में बहुत ज्यादा एक्टिवेट हो जाते हैं ...!!




…....…..……………………………………………………..

English translation___

Success in life will be achieved only when you have motivation.

 Will maintain

 First of all, you need to know what is Motivation and how it works and why it is so important in our life. People who want to succeed in life, want to be successful, they want to achieve their status. They need Motivation.  Those who want to become those who work hard day and night but still do not get success in them, there is a lack of motivation somewhere. Motivation creates a new energy in people who want to move forward in life.  Motivation increases twice as fast. Motivation means motivation. Motivation increases human desire to work more quickly. Motivation creates a new passion in it.  Need for Motivation Everyone who wants to succeed in life, wants to reach the heights of success and wants his name on a big scale, he needs a lot of Motivation because it is Motivation through which people can reach their goals.  And through Motivation they reach their milestone. No person can be successful without Motivation because there is a Motivation which increases the desire to work in us twice as fast and who does not want success in every human life.  Wants to be a successful person because the world of successful human beings remembers that he has a lot of respect in society and everyone wants to be like him and wants to have a relationship with him and speaks happy people who have given up  Those who are tired in life, their work is increased through motivation, all the doubts in our mind are eliminated by motivation and then we work with positive thinking and motivation motivates us.  By our lai  They become active again in F. Whatever we do in our life, we need motivation. It is such a powerful weapon that can change your life and it is also changing. Now see people who work for great success  He keeps on motivating himself from time to time, many people say that I can do this and I will do it, I have to reach that point one day and I will be there only friends, it is called Motivation. Motivation Motivational  Is the inner power that eliminates the fear sitting in it. Motivation causes us to become very active in our lives… !!




Comments

Popular posts from this blog

Are You Struggling In Life

मनन शक्ति प्राप्त करने के बारह चरण

Life changing motivational story in hindi